Latest Marriage Anniversary Wishes in Hindi

So today we are sharing Wedding Anniversary Wishes in this post. You can share them with Shadi ki Salgirah Sandesh and send them as congratulations to your loved ones. Do tell in the comment box how you liked this Shayari collection.
Wedding Anniversary Wishes in Hindi Shaadi is a relationship that unites two souls. Marriage is a loving relationship of seven births. A wedding anniversary is one of the most special days in everyone’s life. Praise Shayari Hindi – If you are close to a couple who is planning to celebrate their wedding anniversary soon, then you must be ready to wish them some special words for the special occasion Happy Marriage Anniversary.
Marriage Anniversary Wishes With Images

फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।

हर दोस्त से अच्छी बात करना फितरत है हमारी,
हर दोस्त खुश रहे हसरत है हमारी, कोई हम को
याद करे ना करे हर दोस्त को याद करना आदत है हमारी
HAPPY MARRIAGE ANNIVERSARY..!!

आप दोनों की जोड़ी कभी न टूटे,
ख़ुदा करे आप एक दुसरे से कभी न रूठे,
यूँ ही एक होकर आप ये जिन्दगी बिताएँ,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी ना छूटे!!
Happy Wedding Anniversary

शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।

“प्रेम का बंधन यूं ही बना रहे, साथी का विश्वास बना रहे,
हर डगर हर सफर पर जीवन भर साथ रहो,
इसी कामना के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।”

आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार बस इसी तरह बना रहे ये प्यार
Wish you a very Happiest Marriage Anniversary

दीपक की तरह रोशन रहे जीवन आपका, दुआ है
रब से आपकी जोड़ी सलामत रहे और हम हर साल
यूं ही सालगिरह की शुभकामनाएं देते रहें।

हर ख्वाब हो पूरा जो आपकी आंखों में हो,
आप जो चाहे आप की राह में हो,
किस्मत की हर एक लकीर आपके हाथों में हो,
शादी का दिन मुबारक हो।

विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।।

“ज़िन्दगी के हर मोड़ पे आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
दिल से दुआ है हमारी ऑय जोरि हमेशा सलामत रहे -हैप्पी अनिवर्सरी”
Marriage anniversary wishes in Hindi for wife
जन्मो जन्मो तक आपका रिश्ता यूं ही बना रहे,
खुशियां आपके जीवन में हर दिन नए रंग भरे,
दुआ है रब से आपका रिश्ता यूं ही सलामत रहे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
आप दोनो एक साथ कितने अच्छे लगते हो,
आप दोनो यूँ ही एक दूसरे से प्यार करते रहो,
आप दोनो का प्यार पहले से भी ज्यादा गहरा हो जाए,
हम माँगते है, भगवान से यही दुआ!! Happy Marriage Anniversary
ख्वायिश ऐ ज़िन्दगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और ज़िन्दगी कभी खत्म ना हो,
सालगिरह मुबारक हो…
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
ना चाहा था कभी कुछ, तुम्हें चाहने से पहले,
तुम मिल जो गए, खवाइशें पूरी हो गई…
शादी की सालगिरह मुबारक हो।
प्रेम ओर विश्वास की है ये कमाई..
भगवान करे आप दोनों सदा खुश रहे,
आदर, सम्मान ओर प्रेम प्रतिष्ठा जीवन में बहे।।
।। हैप्पी एनिवर्सरी।।
हसीन लोगों के हसीन पल हसीन पलों की रोशनियां
आप दोनों के लिए तहे दिल से शादी की सालगिरह की बधाईयाँ
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
सागर से भी गहरा है आपका रिश्ता,
आसमान से भी ऊंचा है आपका रिश्ता,
दुआ है रब से आपका रिश्ता ऐसा बने जैसे,
प्यार की पहचान हो आप का रिश्ता
चांद सितारों की तरह
चमकता दमकता रहे आपका जीवन,
खुशियों से भर जाए आपका जीवन,
शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं
आज फिर मैं आपसे ये वादा करना चाहूंगी
ज़िन्दगी के सफ़र में आपके साथ चलना चाहूंगी
भले ही ये ज़िन्दगी आपके साथ शुरू नहीं हुई थी मेरी
मगर अपनी अंतिम साँसे आपके साथ बिताना चाहूंगी
शादी मुबारक हो प्यार ही प्यार तुमको मिले,
दिल से दुआ है ये मेरी प्यारा सा संसार तुमको मिले,
किस्मत मिले ऐसी नसीब से की सब देखते रहें,
जो चांदनी हो हर रात तेरी तू हर दिन खुशी मिले
“सालगिरह की शुभ कामनायें”
फूल बनकर मुस्कुराना है जिंदगी मुस्कुरा के गम लाना है
जिंदगी जीत के कोई खुश हुआ तो क्या हुआ हार कर भी
खुशियाँ मनाना है ज़िन्दगी। सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें..
मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं आपकी सालगिरह
भूल गया, कृपया मेरी क्षमायाचना स्वीकार करें, और मैं
आपको आपकी सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मो तक गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो।
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पायें,
हँसते-हँसते जिंदगी सवारें,
दुआओं में याद रखते हैं हम हरदम,
खुश रहना हमेशा बस यही चाहते हैं हम।
सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें!.
कभी तो सूरज ने भी चाँद से मोहब्बत की होगी,
तभी तो चाँद में दाग है, मुमकिन है
कि चाँद से हो गयी होगी बेवफाई,
तभी तो सूरज में इतनी आग है।
Happy Wedding Anniversary..!!
आप दोनों का प्रेम और भावनाएँ सदा शिव पार्वती की तरह
अमर रहे आप दोनों को दाम्पत्य जीवन के वर्षगाँठ की हार्दिक शुभकामनाएँ
हमको कांटा समझकर छोड़ ना देना कांटे ही
फूलों की हिफ़ाजत किया करते हैं।।। हैप्पी एनिवर्सरी ।।
दिलों के मेल से बनता है, ये शादी का रिश्ता,
सदा बना रहे ऐसा हीं आपका रिश्ता, यही है हमारी शुभेच्छा।
शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।.
शादी की सालगिरह पर बधाई एवं ढ़ेर सारी शुभकामनाएं,
ये दो दिलों का बंधन और भी मजबूत हो,
आप की हर एक ख्वाहिश मंजूर हो।
आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई
और हार्दिक शुभकामनाये आने वाला प्रत्येक नया दिन
आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये…
Happy Marriage Anniversary
जब तक सूरज चांद रहेगा,
तब तक आपके जीवन में खुशियों का अंबार रहे,
शादी की सालगिरह पर आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
ईश्वर करे ऐसे ही आती रहे आपकी वर्ष गांठ;
आपका रिश्ता प्यार का छुए नया आकाश;
ऐसे महके जीवन का हर पल, जैसे हर दिन हो त्यौहार।..
Marriage Anniversary Wishes For Mummy Papa In Hindi
आपको माता पिता के रूम में देखने से बेहतर बस यही है
कि मेरे बच्चों का आपको दादा दादी के रूप में देखना।
Happy Marriage Anniversary Mummy Papa..
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा, हर दिल दे रहा बधाई…
Happy Wedding Anniversary Mummy Papa
रब ना करे कभी तुम्हें खुशियों की कमी हो;
तुम्हारे क़दमों के नीचे फूलों की जमीं हो;
आंसू ना हो तुम्हारी आँखों में कभी;
अगर हो तो वो खुशियों की नमी हो।
Happy Marriage Anniversary to My Parents
प्यार से कैसे थामें प्यार की डोर,
आपसे ज्यादा नहीं जानता कोई और।
शादी के पच्चीस्वीं सालगिरह मुबारक हो।
बनी रहे आपकी जोड़ी सात जन्मों तक,
यह बात पहुंचे हजारों मुकामों तक।
Wishing You Best Marriage Anniversary
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको दिन का हर लम्हा ख़ुशी
दे आपको जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे ईश्वर वो
जिंदगी दे आपको शादी की सालगिरह मुबारक हो
Mom and Dad
इस अवसर पर ईश्वर से यही प्रार्थना है कि वह वैभव, ऐश्वर्य,
उन्नति, प्रगति, आदर्श, स्वास्थ्य, प्रसिद्धि और समृद्धि के साथ
आजीवन आपको जीवन पथ पर गतिमान रखे !!
Happy Marriage Anniversary Mom Dad
हर बच्चा चाहता है कि उनके आप जैसे मम्मी पापा हों,
आप दोनों वो सतम्भ हो जो हर परिवार चाहता है।
सबसे अच्छे मम्मी पापा को शादी की सालगिरह मुबारक।
हर तकलीफ को पार करके,
इस प्यारे से रिश्ते को प्यार से सजाया है आपने,
मुबारक हो आपको ये प्यारा दिन,
क्योंकि बड़े जतन से एक-दूजे को पाया है आपने
सालगिरह की बहुत बहुत बधाई।
पका होना हमारे लिए सबसे खास है,
रहो आप खुश, यही करते अरदास हैं।
सालगिरह की ढेरों बधाई।
दिल की गहराई से दुआ दी है आपको
लोगों का प्यार सदा ही मिले आपको
नज़र ना लगे कभी इस प्यार को
चाँद-सितारों से भी लंबा साथ मिले आपको
सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा
खुशकिस्मत हूं मैं, जो आप दोनों को पाया,
माता-पिता के रूप में ईश्वर खुद मेरे जीवन में आया,
मुबारक हो आपको शादी की वर्षगांठ,
आपने मेरा यह जीवन खुशियों से सजाया।
सालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा
बागों में बहार है, मेरे मम्मी पापा को,
एक दूजे से बहुत प्यार है। हैप्पी मैरिज ऐनिवर्सरी।
आपने जीवन की कई कठिनाइयों को एक साथ पार किया है
और इसके बावजूद आप दोनों में प्यार और सम्मान उतना ही मजबूत है।
Aap Dono Ki Jodi Hamesha Bani Rahe,
Aur Aapka Prem Samay Ke Sath Badhta Rahe.
Happy Marriage Anniversary
Maine Bachpan Se Dekha Hai
Aapne Har Mushkil Waqt Mein
Hamesha Ek Dusre Ka Sath Nibhaya Hai.
Aap Dono Ko Salgirah Mubarak Ho Mummy Papa
Anniversary Wishes for Di and Jiju in Hindi
जियो तुम ऐसी ज़िन्दगी कि,
देखने वाले तुम्हारी जोड़ी, देखते रह जाये
Happy Marriage Anniversary Dear Di and Jiju
शादी की सालगिरह पर दिल से शुभकामनाएं देते है,
आप दोनों का साथ ऐसे ही बना रहे,
जीवन में खुशियों का और परिवार का साथ बना रहे।
Happy Anniversary Di And Jiju
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा,
Happy Marriage Anniversary Didi and Jiju
आप दोनों की प्यारी जोड़ी ऊपर वाले की देन है,
उसे प्यार और समपर्ण से आपने सींचा है,
कभी न उतरे आप दोनों से प्यार का बुखार,
बस इसी तरह बना रहे ये प्यार…
Happy Anniversary Didi AND Jiju
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई, हर दिल दे रहा बधाई….
साथ रहे आप दोनों हमेशा…शादी की सालगिरह की लाखों बधाईयाँ।
ना कवी मुस्कराहट आपके चेहरे से दूर हो…आपकी हर दुआ खुदा को मंजूर हो…
कवी खफा न हो आप एक दूसरे से…शादी की सालगिरह मुबारक हो
Anniversary Wishes for Bhaiya and Bhabhi in Hindi
- तेरा साथ हुमको उम्र भर मिलता हरे हमारे साथ उन्ही चलता है… Happy Anniversary… I Love You
- आप के शादी का हर साल इतनी ही खूबसूरती से बाईट… हर साल आपकी खुसिया बरती ही जाये…हैप्पी अनिवर्सरी.
- जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको; दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको; जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे ईश्वर वो जिंदगी दे आपको। – – सालगिरह मुबारक हों भैया भाभी
- भगवान से आपकी खुशिया मागता हु, दुवाओ में आपकि हसि मागता हु, वैसे तो मुझे तोहफे में कुछ नही चाहिए, लेकिन तुमसे मोहब्बत मांगता हु।
- जीवन की बगियां हरी रहें, जीवन में खुशियां भरी रहें, यह जोड़ी यूं ही बनी रहें, सौ सालों तक यूं ही सजी रहें। शादी की सालगिरह की ढेरो शुभकामनाए
- आप दोनों कौ शादी की सालगिरह पर बधाई और हार्दिक शुभकामनाये आने वाला प्रत्येक नया दिन आपके जीवन में अनेकानेक सफलताएँ एवं अपार खुशियाँ लेकर आये। – Happy Marriage Anniversary Bhaiya Bhabhi
- कितनी हसिन हैं यह दिनियॉं, दुनियॉं से हसिन हो आप, हमारी शादी कि पहली सालगिरह, मुबारक हो आपको जनाब।
- भैया भाभी आप दोनों में जो प्यार है, मेरी दुआ है कि वो सारी ज़िन्दगी ऐसा ही रहे। शादी की सालगिरह मुबारक
- आप दोनों का साथ कभी ना छूटे, दुआ है भगवान से कि आप एक-दूसरे से कभी ना रूठे, यूं ही सात जन्मों तक यह रिश्ता ऐसे निभाएं कि कभी खुशियों का दामन ना छूटे। Happy Anniversary Bhabhi & Bhaiya!
Conclusion:
Yourhindi.net पर आने के लिए आपका धन्यवाद आशा है कि आपको हमारा पोस्ट Marriage Anniversary Wishes in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। मैं आपको सुझाव दूंगा कि कृपया Postive thoughts in Hindi पोस्ट को पढ़ना चाहिए। आपका दिन शुभ हो..!