Google Mera Naam Kya Hai – गूगल मेरा नाम क्या है?
![Google Mera Name Kya Hai [ गूगल मेरा नाम क्या है? ]](https://yourhindi.net/wp-content/uploads/2021/07/Google-1.jpg)
हेलो दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Google Mera Name Kya Hai यानी कि गूगल असिस्टेंट से अपना नाम कैसे कहलवाए और इस आर्टिकल से और भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं जैसे कि गूगल असिस्टेंट क्या है उसके फीचर और उसको कैसे अपने फोन में इंस्टॉल करें चलिए शुरू करते हैं।
गूगल असिस्टेंट आजकल हर एक फोन में मिल जाता है यह एक बहुत अच्छा फीचर है Google Assistant को Android मोबाइल के लिए प्रश्न पूछने, जानकारी देने और कार्य करने के लिए बनाया गया है।
हालाँकि, यह आपके iPhone या iPad पर भी समान भूमिका निभा सकता है। हां, Apple डिवाइस पर Siri अभी भी बहुत ही आसानी से और अच्छे से काम करता है,
Google Assistant से कई तरह के सवालों के जवाब देने और कई तरह के काम करने के लिए कह सकते हैं। इसे फोन कॉल करने, text message या email भेजने के लिए कहें। किसी तारीख को याद रखना। आस-पास के restaurants और अन्य स्थानों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, और भी बहुत कुछ।
हम सभी जानते हैं कि Amazon के पास एलेक्सा और Apple के पास सिरी है। और, यदि आपके पास एक Android फ़ोन, टैबलेट या Google Nest स्पीकर (जिसे पहले Google होम के नाम से जाना जाता था) , तो Google असिस्टेंट की सहायता से आप अपने पूरे घर को एक Smart Home बना सकते हैं
गूगल असिस्टेंट के फीचर
- जागने के लिए alarm लगा सकते हैं
- आपके इलाके की मौसम की जानकारी कर सकते हैं।
- गाना और joke भी सुन सकते हैं
- इससे आप अपने फोन तो पूरी तरह से नियंत्रण कर सकते हैं।
- दुनिया भर की खबरें जान सकते हैं
- आप गूगल असिस्टेंट से आप फोन भी करवा सकते हैं।
गूगल असिस्टेंट का इंस्टॉलेशन और सेटअप
- नीचे दिए के साथ स्टेप्स आपको गूगल असिस्टेंट को इंस्टॉलेशन और सेटअप करने में मदद करेंगे
- तो गूगल असिस्टेंट का सेटअप करने के लिए हम अपने प्ले स्टोर को ओपन करेंगे और यहां पर सर्च करेंगे गूगल असिस्टेंट और उसे इंस्टॉल कर लेना
- डाउनलोड होने के बाद आपको गूगल ऐप खोलना है नीचे दिए गए मोर ऑप्शन पर क्लिक करें
- उसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें सेटिंग्स में आपको Voice ऑप्शन मैं जाना है
- उसके बाद Voice Match में जाएं वहां Hey Google को चालू करें अब Next दवा करें I Agree पर क्लिक करें
- फिर आपको आपकी आवाज मैच कराने के लिए पूछेगा इसमें आपको दो बार ओके गूगल और दो बार हे गूगल बोलना है।
- अब आपको Continue ऑप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद वह आपसे आपकी Audio Save करने के लिए पूछेगा आपको Not Now पर क्लिक करना है
- यहां पर आपका Google Assistant का Setup खत्म होता है अब अगर आप ओके गूगल या फिर हे गूगल बोलेंगे तो वह आपको सुनने लग जाएगा
गूगल असिस्टेंट को हिंदी में बात कराने की सेटिंग
- गूगल असिस्टेंट को सेट अप करने के बाद वह सिर्फ इंग्लिश में बात करता है इसे हिंदी में करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें
- अब आपको गूगल ऐप खोलना है नीचे दिए गए मोर ऑप्शन पर क्लिक करें उसके बाद सेटिंग्स के ऑप्शन पर क्लिक करें सेटिंग्स में आपको गूगल असिस्टेंट पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको काफी सारे ऑप्शन मिलेंगे पर आपको असिस्टेंट में जाकर लैंग्वेज ऑप्शन को सेलेक्ट करना है वहां पर इंग्लिश से हिंदी में कर ले
- अब आपका गूगल असिस्टेंट आपसे हिंदी में बात करने लग जाएगा अगर आपको कुछ समझ में नहीं आता है तो नीचे दिए गए वीडियो को देखें
[FAQ] Google Assistant पर पूछे जाने वाले सवाल
क्या आप भी गूगल असिस्टेंट से अपना नाम सुनना चाहते हैं इसके लिए आपको सिर्फ इतना करना है कि गूगल असिस्टेंट को चालू करके उससे पूछे " गूगल मेरा नाम क्या है " वह आपको आपका नाम बता देगा
अगर आपके पास गूगल असिस्टेंट नहीं है तो हमने नीचे गूगल असिस्टेंट को कैसे डाउनलोड करना है और उसे हिंदी में कैसे बातचीत करनी है और बहुत कुछ बताया है
अगर आप गूगल असिस्टेंट से अपना पूरा नाम पूछते हैं तो वह सिर्फ आपका पहला नाम ही बताता है जैसे मेरा नाम राम लाल है तो वह सिर्फ राम ही बताएगा अगर आपको भी अपना पूरा नाम गूगल असिस्टेंट से सुनना है
इसके लिए आपको गूगल को पूरा नाम बताना पड़ेगा जैसे गूगल मेरा नाम राम लाल है अब गूगल असिस्टेंट सिर्फ आपका पूरा नाम ही बोलेगा
गूगल असिस्टेंट से आप बातचीत भी कर सकते हैं गूगल असिस्टेंट आपके हर सवाल का जवाब देता है नीचे हमने गूगल असिस्टेंट से पूछने के लिए सवालों की एक लिस्ट बनाई है जिसे आप अपने गूगल असिस्टेंट से बातचीत करने में इस्तेमाल कर सकते हैं
- गूगल अपने बारे में कुछ बताओ
- गूगल तुम्हारी उम्र क्या है
- मुझे भूख लग रही है
- गूगल मुझे गाना सुनाओ
- गूगल मुझे कल सुबह 6:00 बजे जगा देना
- गूगल आज का मौसम कैसा है
- गूगल क्या तुमने खाना खाया
- गूगल आज कौन सा दिन है
- गूगल दिवाली कब है
Conclusion:
Yourhindi.net पर आने के लिए आपका धन्यवाद आशा है कि आपको हमारा पोस्ट Google Mera Naam Kya Hai पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। मैं आपको सुझाव दूंगा कि कृपया महिला सशक्तिकरण पर निबंध पोस्ट को पढ़ना चाहिए। आपका दिन शुभ हो..!