Emotional Good Night Quotes In Hindi

Friends, if you are looking for Emotional Good Night Quotes In Hindi with Images for your Loved ones or friend on Google then you have come to the right website.
Man experiences happiness, sadness, anger, love, hatred, etc. in his daily life. Humans do such behaviour in a state of excitement, this state is called emotion. An example of emotion is being happy, sad, sad, embarrassed etc. affects everyday life.
If you like it then shares these Emotional Good Night Quotes in Hindi on your social media platform stories and status. so then let’s start and you will get related posts at the end of this post, you can also read them.
Emotional Good Night Quotes in Hindi
With Images

हमीं अकेले नहीं जागते हैं रातों में,
उसे भी नींद बड़ी मुश्किलों से आती हैं।
Good Night My Sweet Heart

काम और मेहनत वाले रात पर विश्वास करो,
जीत की सुबह जरूर होगी…!!
Shubh Ratri

पुरानी यादों को कर दो अलविदा ,
अपने लक्ष्य पर हो जाओ फिदा ,
रात का ख्वाब भी हो जाएगा पूरा ,
भगवान से करो बस यही दुआ !!
Good Night

ये राते भी बड़ी ज़ालिम होती हैं, नींद लाए ना लाए पर किसी की यादे ज़रूर लाती हैं!! Good Night My Sweet Heart
Emotional Good Night Quotes in Hindi
“ए चांद ! मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
तारों की महफिल संग, रोशनी देना,
छुपा लेना अंधेरे को ,अपनी चांदनी में,
हर रात के बाद, एक खूबसूरत सवेरा देना !!
यूँ खाली पलकें झुका देने से नींद
नही आती सोते वही लोग है
जिनके पास किसी की यादें नही होती।
Good Night My Sweet Heart
किसी पर भरोसा करना अब बहुत
मुश्किल हो गया हैं, क्योंकि सभी के जहन
में अब बस मतलबी पन छा गया हैं।
मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है..
हम सो नहीं पाते, रात खुद सो जाती हैं..
पूछने पर दिल से यह आवाज आती है..
आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है “
“Good Night “
लगता हैं इक बार फिर मोहब्बत हो ही जाएगी,
रात फिर खाव्ब में खुद को मरते देखा हैं..।।
Good Night My Sweet Heart
लोगो के दिलो से अब इंसानियत खत्म
होती जा रही हैं, पैसो के चककर में हर
मनुष्य के बीच दुश्मनी बढ़ती जा रही हैं।
मीठी रातों में धीरे से आ जाती है एक परी,
कुछ खुशी के सपने लाती है एक परी,
कहती है कि सपनों के सागर में डूब जाओ,
भूल के सारे दर्द ,जल्दी से सो जाओ !!
Good Night
मिलने आएंगे हम आपसे ख़्वाबों में
ज़रा रोशनी के दिए बुझा दीजिए
अब और नहीं होता इंतज़ार आपसे मुलाक़ात का
ज़रा अपनी आँखों के परदे तो गिरा दीजिए
Good Night My Sweet Heart
अब रिश्तों में भी मिलावट होने लगी हैं,
कौन अपना हैं और कौन पराया यह पता
लगाने में अब बहुत मुश्किल हो रही हैं।
मुस्कराहट का कोई मोल नहीं,
रिश्तों का कोई तोल नहीं,
लोग तो मिल जाते हैं हर मोड़ पर,
पर कोई आप सा अनमोल नहीं !!
शुभ रात्रि
उनके दिए गए जख्मों से हम आज भी नहीं
उभर पाए हैं, सच बताये तो हम अपनी
जिंदगी में अभी तक आगे नहीं बढ़ पाए हैं।
वह कह कर गई थी कि लौटकर आऊंगी,
मैं इंतजार ना करता तो क्या करता,
वो झूठ भी बोल रही थी बड़े सलीके से,
मैं एतबार ना करता तो क्या करता !!
Good Night
उसकी महोब्बत पे मेरा हक़ तो नहीं
लेकिन दिल करता हैं की उम्र भर उसका इंतज़ार करू।
आज आपकी रात की अच्छी शुरुआत हो,
रात भर खूबसूरत सपनो की बरसात हो,
जिन्हें आपकी निगाहें हर वक्त ढूंढती रहती हैं,
खुदा करे आपसे उनकी सपनो में मुलाकात हो !!
Good Night
आज फिर खुद ने मुझसे पूछा,
तेरा हस्ता हुआ चेहरा इतना उदास क्यों हैं,
बहती निगाहों में प्यास क्यों हैं, जिनकी निगाहों में तू कुछ नहीं
आज वो तेरे लिए इतने ख़ास क्यों हैं।
इस दिल को दर्द तब सबसे ज्यादा हुआ
जब इसे पता चला की उनके दिल में पहले
ही किसी और ने जगह बना रखी है।
जिंदगी भी अब हमें काटने को दौड़ती हैं,
ना जाने क्यों यह अब हमें खुलकर जीने नहीं देती हैं।
आदत बना ली मैंने खुद को तकलीफ देने की ताकि कोई
अपना करीबी तकलीफ दे तो मुझे ज्यादा तकलीफ ना हो।
हर रात मेरा नाम बोलकर सोया करो,
खिड़की खोल तकिया मोड़ कर सोया करो,
हम भी आयेंगे तुम्हारे ख्यालों में,
इसलिए थोड़ी सी जगह छोड़ के सोया करो !!
Good Night
कुछ उलझनों के हल मैंने वक्त पर छोड़ दिए हैं,
जनता हूँ जवाब देर से मिलेगा पर इतना पता हैं
की जवाब जब भी मिलेगा तो बेहतरीन ही मिलेगा।
भगवान ने खुश होकर पूछा क्या चाहिए ?
मैंने कहा कामयाबी , ख़ुशी और लंबी उम्र
अंदर से फिर आवाज आई किसके लिए ?
मैंने कहा जो यह मैसेज पढ़ रहे है उनके लिए
Good Night
रिश्तों में दूरियां तब आने लगती हैं,
जब किसी भी रिश्ते में गलतफहमियां
हद से ज्यादा बढ़ने लगती हैं।
ऐसा लगता है कुछ होने जा रहा है,
कोई मीठे सपनों में खोने जा रहा है,
धीमी कर दे अपनी रोशनी ऐ चाँद,
मेरा कोई अपना अब सोने जा रहा है।
शुभ रात्रि
हर दिन मेरा उसकी यादों में ही गुजर जाता हैं,
ना जाने क्यों यह दिल आज भी केवल उसी के नाम से धड़कता हैं।
इस जिंदगी से अब में बहुत थक चूका हूँ,
बस किसी भी तरह से अब मैं इसे ख़त्म करना चाहता हूँ।
अपनो को की इनायत कभी ख़तम नहीं होती,
अपनो की महक दूरियों से कम नहीं होती,
जीवन में अगर साथ हो सच्चे रिश्तो का,
तो जिंदगी जन्नत से कम नहीं होती !!
Good Night
Read More: Good Night Quotes in Hindi
Conclusion:
Thank you for visiting yourhindi.net hope you liked our post-Emotional Good Night Quotes in Hindi. If you liked this post of ours, then do share it with your friends on your social media. I would suggest you read Motivational Good Night Quotes in Hindi post. Have a good day..!