बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों – Beti Par Kuch Sundar Lines

आज हम इस लेख में बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों साझा करते हैं, जिसे आप अपने सोशल मीडिया पर भी साझा कर सकते हैं। बेटियों पर कुछ अच्छे विचार इस प्रकार हैं –
एक बेटी वह होती है जिसके साथ आप हंसते हैं, सपने देखते हैं, और पूरे दिल से प्यार करते हैं। एक बेटी सिर्फ एक छोटी लड़की होती है जो बड़ी होकर आपकी सबसे अच्छी दोस्त बनती है। बेटी के आत्मविश्वास के निर्माण की जिम्मेदारी सबसे पहले माता-पिता के कंधों पर आती है।
बेटी पर बेहतरीन शायरी
सब ने पूछा बहु दहेज़ में क्या-क्या ले आई,
किसी ने ना पूछा बेटी क्या-क्या छोड़ आई.
बेटी पर बेहतरीन शायरी
बेटी है कुदरत का उपहार,
जीने का इसको दो अधिकार,
बेटी पर बेहतरीन शायरी
एक मीठी सी मुस्कान हैं बेटी,
यह सच है कि मेहमान हैं बेटी,
उस घर की पहचान बनने चली
जिस घर से अनजान हैं बेटी.
ऐ-खुदा , मैं तेरा शुक्रिया बार-बार करती हूँ,
अपनी बिटिया से मैं बहुत प्यार करती हूँ,
रखना तू उसे सलामत जब तक ये चाँद-तारे हैं,
बस यही दुआ मैं तुझसे हजार बार करती हूँ…
माँ-बाप के जीवन में ये दिन भी आता हैं,
जिगर का टुकड़ा ही एक दिन दूर हो जाता हैं.
बुलंद रहे सदा आपके सितारे,
टलती रहे आपकी सारी बलाएं
यही दुआ हमारी…
जिस घर मे होती है बेटियां,
रोशनी हरपल रहती है वहां,
हरदम सुख ही बरसे उस घर,
मुस्कान बिखेरे बेटियां जहाँ
पराया होकर भी कभी पराई नही होती,
शायद इसलिए
कभी पिता से हँसकर बेटी की बिदाई नही होती.
दुआ मिले बन्दों से खुशियां मिले जग से,
साथ मिले अपनों से
रेहमत मिले रब से,
जिन्दगी में आप को बे पनाह प्यार मिले,
खुश रहे आप दुनिया में ज्यादा सब से…
लाख गुलाब लगा लो
तुम अपने आंगन में
जीवन में खुशबू तो बेटी
के आने से ही होगी।
खिलती हुई कलियाँ हैं बेटियाँ,
माँ-बाप का दर्द समझती हैं बेटियाँ,
घर को रोशन करती हैं बेटियाँ,
लड़के आज हैं तो आने वाला कल हैं बेटियाँ.
मातृशक्ति यदि नही बची तो, बाकी यहाँ रहेगा कौन?
प्रसव वेदना, लालन-पालन, सब दुःख-दर्द सहेगा कौन?
मानव हो तो दानवता को त्यागो फिर ये उत्तर दो
इस नन्ही सी जान के दुश्मन को इंसान कहेगा कौन?
ऐसी क्या दुआ दूँ आपको,
जो आपके लबों पर खुशी के फूल खिला दे,
बस ये दुआ है मेरी,
सितारों सी रौशनी खुदा
आपकी तकदीर बना दे..।
बेटी पर बेहतरीन शायरी
जरूरी नही रौशनी चिरागों से ही हो,
बेटियाँ भी घर में उजाला करती हैं.
निष्कर्ष:
Yourhindi.net पर आने के लिए आपका धन्यवाद आशा है कि आपको हमारा पोस्ट बेटी पर कुछ सुंदर लाइनों पसंद आया होगा। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें। मैं आपको सुझाव दूंगा कि कृपया Google Mera Naam Kya Hai पोस्ट को पढ़ना चाहिए। आपका दिन शुभ हो..!